लखनऊ, दिसम्बर 15 -- सआदतगंज में कमरे पर कब्जे को लेकर एक महिला और उसके भाइयों सहित परिवार पर कुछ रिश्तेदारों ने हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर पक्ष की महिला ने अपने भाई व किन्नरों को बुलाकर पिटाई कराई और एक कमरे पर कब्जे की नीयत से ताला डाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर सआदतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। चौक क्षेत्र के नाईबाड़ा चौपटिया निवासी श्रुति साहू के मुताबिक उनकी बुआ रचना साहू, रचना के पुत्र विपुल व बहू गौरी ने विवाद के चलते गालियां दीं। विरोध करने पर इन लोगों ने राड से हमला कर घायल कर दिया। आरोप है कि बचाव में आए पीड़िता के भाई देवेश साहू को भी पीटा। आरोपियों का इतने से मन नहीं भरा तो गौरी ने अपने भाई व कुछ किन्नरों को बुला लिया। उन लोगों ने पीड़िता के भाईयों, मां को भी पीटा और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी ...