फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 21 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर के नजदीकी ग्राम पंचायत ढिलावल में जमीन पर कब्जे को लेकर खासा हंगामा हो गया। क्षुब्ध ग्रामीण धरने पर बैठ गए और एक रसूखदार की ओर से निर्माण कार्य शुरू किए जाने का विरोध किया। मौके पर पुलिस बुला ली गयी है। ग्रामीणों का आरोप हैकि उपजिलाधिकारी न्यायालय से स्टे होने के बाद भी जमीन पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। निर्माण स्थल के पास ही डटे ग्रामीण पुलिस प्रशासन की भूमिका से भी नाराज थे और एक नेता की शह पर हो रहे इस कृत्य से बिफर उठे। पूर्वान्ह जब लोगों ने देखा कि जमीन पर एक नेताजी के खासमखास कब्जे का प्रयास कर रहे हैं और सुबह तड़के ही काम लगा दिया गया था। इसको लेकर गांव के दर्जनों लोग एकजुट हो गए और मौके पर जाकर धरने पर बैठ गए। मौके पर पुलिस बुला ली गयी और काम को रुकवा दिया गया। राष्ट्...