एटा, नवम्बर 5 -- अलीगंज। अवैध कब्जे को लेकर एसडीएम से शिकायत की गई। मामले को संज्ञान में लेकर मौके पर पुलिस को भेजा गया। मामले में मौके पर कार्य को रुकवाया गया। मामला अलीगंज क्षेत्र के गंगा सहाय आढ़त के पास का रहे। पीड़ित रामप्रकाश गुप्ता निवासी मोहल्ला रामप्रसाद चौधरी, मंजू देवी पत्नी देवेंद्र सिंह नगला सरदार ढटिगरा अलीगंज के रहने वाले है और अलीगंज अंदर चुंगी परगना आजम नगर के पास पीड़ित की दुकानें बनी हुई है। कस्बा अलीगंज के कुछ लोगों ने भूमि पर कब्जा कर रखा है। कार्य करने के लिए मना किया। तो बात नहीं मानी और जबरन तोड़ फोड़ कर झगड़ा करने लगे। जबरदस्ती कब्जा कर रहे है। मामले की शिकायत एसडीएम से की गई। शिकायत के बाद पुलिस को मौके पर भेजा गया है। आरोप है कि पुलिस के मना करने के बाद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...