गाज़ियाबाद, अगस्त 14 -- गाजियाबाद। महेंद्रा एनक्लेव में रहने वाले व्यक्तियों ने अवैध कब्जे के विरोध कर पड़ोसियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट तथा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया। पुलिस का कहना है कि एससी-एसटी ऐक्ट, मारपीट, धमकी तथा छेड़छाड़ का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कविनगर थानाक्षेत्र के महेंद्रा एनक्लेव शास्त्रीनगर में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि वह वर्ष 2016 से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। भूतल पर उनके फ्लैट के सामने कॉमन एरिया पर पहले और दूसरे तल पर रहने वाले पड़ोसियों ने दबंगई से कब्जा किया हुआ है। उन्होंने जब-जब रास्ता और खिड़कियों के लिए जगह खाली करने को कहा, तब-तब आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और मारपीट की। एक बार मारपीट म...