बुलंदशहर, जून 14 -- ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे को लेकर की गई शिकायत के मामले में फर्जी निस्तारण और आरोपियों के पक्ष में रिपोर्ट देने पर डीएम ने लेखपाल को निलंबत कर दिया है। बुलंदशहर सदर तहसील के गांव सराय छबीला में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर गांव के लोगों ने शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर लेखपाल को मौके पर जांच के लिए भेजा गया था। बताया जा रहा है कि लेखपाल वेद ने आरोपियों के पक्ष में रिपोर्ट लगाते हुए अवैध कब्जे की शिकायत को गलत बता दिया था। इसके बाद लोगों ने मामले में डीएम से शिकायत की थी। डीएम श्रुति के निर्देश पर एसडीएम सदर ने मौके का निरीक्षण किया तो शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद टीम ने अवैध कब्जे को हटवाने के साथ ही फर्जी तरीके से शिकायत का निस्तारण करने के मामले में लेखपाल वेद को निलंबित किया गया है। एसडीएम सदर नवीन क...