रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। प्रशासन ने रुद्रपुर में साढ़े 10 एकड़ से ज्यादा सरकारी/नजूल की भूमि की पैमाइश शुरू की दी है। यह कार्रवाई खेड़ा बस्ती में स्थित ईदगाह और चामुंडा मंदिर परिसर में अवैध रूप से कब्जे की शिकायत पर की गई। एडीएम पंकज उपाध्याय की अगुवाई में एसडीएम मनीष पांडे, नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल सहित टीम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। वहीं भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पैमाइश शुरू हुई। ऊधमसिंह नगर जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि को कब्जों से मुक्त कराने के अभियान को तेज करते हुए शुक्रवार को खेड़ा क्षेत्र में व्यापक कार्रवाई की। टीम ने सबसे पहले ड्रोन सर्वे के जरिए अवैध रूप से किए गए कब्जों की नापजोख शुरू की। जहां ईदगाह के अलावा मस्जिद, मदरसा, कब्रिस्तान, मजार और एक टिनशेड का निर्म...