सीतापुर, फरवरी 22 -- मानपुर, संवाददाता। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने थाना मानपुर में फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना। सबसे पहली शिकायत बन्नी बाजदार के सोबरन की थी। बताया कि मेड़बंदी के बाद उनके खेत के किनारे पिलर लगे थे, जिसे विपक्षी विरजू ने उखाड़ दिए और खेत पर कब्जा कर रहा है। डीएम ने संबंधित लेखपाल को पुलिस बल के साथ भेजा और बिरजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। सीतलपुरवा के सियाराम ने प्रार्थना पत्र दिया कि चकमार्ग पर कुछ गांव वालों ने कब्जा कर लिया है। जिस पर डीएम ने तुरंत कब्जा खाली कराकर रास्ता बहाल करने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि पैमाईश से सम्बन्धित प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारित कराया जाये। रजिस्टर के साथ अन्य सम्बंधित अभिलेखों का भी अवलोकन ...