बांदा, अप्रैल 27 -- बांदा। संवाददाता पैलानी थानाक्षेत्र के खप्टिहाकलां की फातिमा खातून पत्नी मोहम्मद अनीस के मुताबिक, गांव के गोरेलाल वर्मा परिवार से रंजिश मानता है। 20 अप्रैल की दोपहर जब अपने घर के बाहर जानवर हाक रही थी, तभी बिना किसी बात के गाव मुन्नी पत्नी भोलू निषाद, सुशीला पत्नी चन्द्रप्रकाश निषाद, पूजा पत्नी भूखन निषाद, गोरेलाल वर्मा तार और लकड़ी के खंभों के साथ आए। कब्जा करने के लिए घर के गिरे हिस्से में तारबंदी करते जबरन खंभे लगा दिए। विरोध पर गालीगलौज करते हुए धमकी दी कि गांव में नहीं रहने देंगे। चुन-चुनकर मारेंगे। खंभे हटाने की कोशिश की तो डंडों से पीटा। बचाने दौड़ी लड़की अलिया बानो को पीटा। पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...