बरेली, दिसम्बर 23 -- बरेली। नगर निगम की टीम ने पटेल चौक से जिला अस्पताल रोड, इंद्रा मार्केट आदि मार्ग तक बुलडोजर लेकर पहुंचकर अवैध फड़ों और ठेलों पर कार्रवाई की। करीब डेढ़ घंटे चले अभियान में कई फड़ और ठेले जब्त किए गए, दुकानदारों के साथ तीखी नोंकझोंक हुई और 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूल कर टीम वापस लौट गई। हालांकि, तीन दिन से चल रहे इस अभियान के बावजूद रोड पर कब्जेदार फिर से अतिक्रमण करने लगे, जिससे कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित नजर आई। सोमवार को सबसे पहले निगम की प्रवर्तन टीम सुबह करीब 11 बजे नावल्टी चौराहा पहुंची, नावल्टी से जिला अस्पताल रोड होते हुए कुतुबखाना तक लगातार तीसरी बार अभियान चलाया गया। टीम को आते देखते ही अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। ठेले और फड़ वाले सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे। इतने में टीम ने जब फड़ वालों का सा...