रामपुर, दिसम्बर 6 -- नगर पंचायत क्षेत्र में मृत पशुओं को दबाने के लिए निर्धारित भूमि से अवैध कब्जे हटाने पहुंची नगर पंचायत टीम और किसानों के बीच शुक्रवार को जमकर नोकझोंक हो गई। पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य भी किसानों के समर्थन में मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद टीम को कार्रवाई बीच में छोड़कर वापस लौटना पड़ा। मौके पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत की ओर से मृत पशुओं के निस्तारण हेतु आरक्षित भूमि पर कुछ किसानों द्वारा लंबे समय से कब्जा किए जाने की शिकायत प्रशासन तक पहुंची थी। तहसील प्रशासन ने जांचकर भूमि को पहले ही चिन्हित कर दिया था। बावजूद इसके कब्जा नहीं हटाया गया था। शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मी, राजस्व कर्मी जेसीबी मशीन व चौकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवै...