बदायूं, अगस्त 29 -- जमीन से कब्जा हटाने गई राजस्व और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। बुलडोजर की चपेट में आने से महिला और युवक बेहोश होकर अस्पताल भेजे गए, तो ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। भीड़ ने लेखपाल की गाड़ी तोड़ दी और टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने हजरतपुर म्याऊं रोड पर भी जाम लगा दिया। हालात बेकाबू होते ही चार थानों की फोर्स, एसडीएम दातागंज और सीओ दातागंज मौके पर पहुंचे। अस्पताल में भर्ती घायल महिला और युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के दुंदी नगला गांव का है। रविंद्र पुत्र रामचरण ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके पिता और भाइयों की जमीन बराबर हिस्से में बंटी है। हजरतपुर के राजेश्वर सिंह उनकी जमीन पर जबरन चक रोड निकालना चाहते हैं। उनकी जमीन भी पास में ही है जबक...