कानपुर, दिसम्बर 31 -- सरसौल। महाराजपुर में चकरोड को कब्जा मुक्त कराने पहुंची टीम के साथ आरोपित ने परिवार के साथ मिलकर हाथापाई की। घटना के बाद लेखपाल ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महाराजपुर के ड्योढ़ी घाट क्षेत्र में चकरोड के नाम दर्ज सरकारी जमीन पर पिछले कई सालों से अवैध कब्जा है। लेखपाल नितिन कटियार ने बताया कि उक्त जमीन को कई बार कब्जा मुक्त कराया गया पर आरोपित हर बार टीम के जाने के बाद फिर से कब्जा कर लेता है। 29 दिसंबर को टीम ने अवैध कब्जा हटवाया। बावजूद इसके करनखेड़ा निवासी आरोपित सूरज निषाद ने फिर कब्जा कर लिया। जिसकी जानकारी पर 30 दिसंबर को राजस्व व पुलिस की टीम कब्जा हटवाने दोबारा पहुंची। तभी आरोपित सूरज निषाद की पत्नी जानकी व दोनों बेटों ने गालीगलौज कर राजस्व टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों के साथ भी मार...