लखीमपुरखीरी, मार्च 9 -- नीमगांव। क्षेत्र के लोनिपुरवा गांव में शिकायत पर अवैध कब्जा हटाने के दौरान हंगामा हो गया। कब्जा हटाने मौके पर पहुंची पुलिस व राजस्व की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। एसडीएम व सीओ को भी पथराव का सामना करना पड़ा। फिलहाल किसी को चोट नहीं लगी। हालांकि पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ दिखाते हुए मामले को शांत कर लिया। मौके पर अभी भी पुलिस फोर्स तैनात है।नीमगांव क्षेत्र के लोनिपुरवा निवासी सत्यप्रकाश वर्मा ने थाना समाधान दिवस में बाग के सामने सड़क तक अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। एसडीएम विनीत उपाध्याय ने राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को तत्काल कब्जा हटाने के लिए भेजा था। टीम मौके पर पहुंची तो वहां बखेड़ा खड़ा हो गया। सीमांकन आदि के विवाद को सामने रखते हुए लोग टीम से उलझ पड़े। काफी मशक्कत के बाद भी मामला शांत नहीं ...