चमोली, फरवरी 18 -- उक्रांद ने पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के आरक्षित वन क्षेत्र से अवैध कब्जा हटाने के संबंध में ग्रामीणों को नोटिस भेज कर परेशान न करने के संबंध में उपजिलाधिकारी थराली को दिया ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि शीघ्र नोटिस वापस नही लिए गए तो उत्तराखंड क्रांति दल आंदोलन करेगा। सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष नेगी एव उपाध्यक्ष भूपाल सिंह गुसाईं ने पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के आरक्षित वन क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों को कथित अवैध कब्जे के नाम पर वन विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस के विरोध में उपजिलाधिकारी थराली संतोष कुमार पाण्डे से भेंट कर उन्हें ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि वन भूमि से कब्जा हटाने के लिए जिस तरह से नोटिस भेजे जा रहे हैं उससे लोग अत्यधिक परेशान हैं। उक्त ...