लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- सम्पूर्णानगर, संवाददाता सिंगाही खुर्द के छठ घाट पर एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर शौचालय बनवाने की शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने व मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज न होने से क्षुब्ध युवक बीएसएनएल टावर पर चढ़ गया। बड़ी मुश्किल से कार्रवाई का आश्वासन देकर चौकी प्रभारी ने उसे नीचे उतरवाया। युवक को थाने ले जाया गया है। सिंगाही खुर्द निवासी श्याम ने गांव के ही संजय पर छठ घाट की जमीन पर अतिक्रमण करने कि शिकायत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से की थी। उसका आरोप यह भी है कि शिकायत करने पर उसके साथ मारपीट हुई। उसका केस भी लिखा गया। हालांकि प्रशासन ने छठ घाट पर बने अवैध निर्माण को हटा दिया था। बुधवार को श्याम फिर अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर खजुरिया में बीएसएनएल टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवा...