छपरा, नवम्बर 30 -- अतिक्रमण हटने के बाद चौड़ी दिखने लगी गड़खा बाजार के खोदाईबाग़ रोड की सड़क अंचल प्रशासन ने शनिवार को गड़खा बाज़ार के अतिक्रमणकारियों पर चलाया था बुलडोजर गड़खा, एक संवाददाता गड़खा बाजार से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद रविवार को बाजार का नजारा बदला-बदला सा दिखा। कल तक जिस बाजार की सभी सड़कों पर जहां अतिक्रमण था, गाड़ियों को आने-जाने के साथ मुसाफिरों को भी परेशानी हो रही थी, रविवार को उन सड़कों पर गाड़ियां सरपट दौड़ रही थी। अंचल प्रशासन की अतिक्रमण हटाओ मुहिम चली तो अतिक्रमण हटने से गड़खा बाजार का स्वरूप ही बदल गया। अतिक्रमण हटने से सड़कें काफी चौड़ी दिखने लगी है। गड़खा पोस्ट ऑफिस के आसपास, शहीद चौक और खोदाईबाग़ रोड में अधिकतर स्थानों से सड़क पर से अतिक्रमण पूरी तरह हट चुका है, लेकिन कुछ जगह स्थिति पूरी तरह नहीं बदली है। शनिवार को अतिक्रम...