रामपुर, अगस्त 31 -- शाहबाद। सरकारी जगह से कब्जा हटवाने गए लेखपाल से पिता-पुत्रों ने अभद्रता की। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर एक आरोपी का चालान कर दिया। एसडीएम कोर्ट से आरोपी को जेल भेजा दिया गया। हलका लेखपाल राजकुमार शर्मा के अनुसार धुरियाई गांव निवासी रोहन सिंह ने शिकायत की थी। उसका कहना था कि गांव में पान सिंह ने आधा बीघा जमीन की आड़ में करीब तीन बीघा जमीन कब्जा कर रखी है। इसकी जांच की गई तो आरोप सही मिले। इस पर पान सिंह से कब्जा हटाने को कहा गया। आरोप है कि इस पर आरोपी पान सिंह और उसके बेटे विजयवीर व अन्य ने लेखपाल के साथ अभद्र व्यवहार किया। सरकारी सम्पत्ति पर अवैध कब्जे के साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। लेखपाल ने बताया कि उन्होंने तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कराया है...