रामपुर, जून 24 -- रामपुर। अतिक्रमण से गायब हो गए फुटपाथ ,पैदल कहां चलें लोग..... हिन्दुस्तान के बोले रामपुर के तहत उठाए गए इस मुद्दे पर नगर पालिका ने कदम उठाया है। हिन्दुस्तान ने दस जनवरी से बोले रामपुर की शुरूआत की थी। इस बोले रामपुर के तहत हिन्दुस्तान की टीम ने शहर और सिविल लांइस के लोगों की परेशानी को साझा किया था। जिसमें कॉलोनी के लोगों ने सबसे पहले फुटपाथ पर हुए कब्जे को लेकर चिंता व्यक्त की थी। लोगों का कहना था कि शहर और सिविल लांइस की सड़कों पर बने फुटपाथ पर कपड़ों के ठेले, फलों के ठेले और सब्जी के ठेले वालों ने कब्जा जमा रखा है। जिससे पैदल चलेन वाले राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं परेशानियों को हिन्दुस्तान ने 15 जून के अंक में प्रकाशित किया था। अब नगर पालिक की टीम ने फुटपाथों को कब्जा मुक्त करवाया जिसके चलते अब ...