रामपुर, अप्रैल 20 -- जिलाधिकारी ने मनकरा गांव स्थित हाईवे किनारे बने अमृत सरोवर का निरीक्षण किया । इस दौरान जिलाधिकारी ने अवैध रूप से तालाबों की जमीन को कब्जा मुक्त कर खुदाई कर तालाबों को मूल स्वरूप में लाये जाने के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिए। शनिवार दोपहर बाद जिलाधिकारी जोगिन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ मनकरा गांव स्थित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को कब्जा मुक्त कराये गये तालाबों की जमीन की तत्काल खुदाई कर मूल स्वरूप में लाने के निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी ने अमृत सरोवरों के दोनों ओर वृहद वृक्षारोपण कराने के साथ ही तालाबों में मत्स्य पालन के लिए नियमानुसार पट्टे आवंटित किये जाने तथा तथा हाईवे किनारे बने दोनों अमृत सरोवरों को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसि...