कटिहार, जुलाई 12 -- आजमनगर, एक संवाददाता। बिहार सरकार के द्वारा ऑटो ड्राइवर के लिए यात्री ठहराव केंद्र तथा यात्रियों के लिए शौचालय का निर्माण गांधी चौक के निकट कराया गया है। परंतु यात्री ठहराव केंद्र पर बरसों से दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। साथ ही शौचालय का भी इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। ऑटो ड्राइवर संघ द्वारा लगातार प्रयास के बाद भी यात्री ठहराव केंद्र आज भी दबंगों के कब्जे में है। शुक्रवार के दिन अंचल कार्यालय आजमनगर में पहुंचे ऑटो ड्राइवर संघ के सदस्यों ने बताया कि यात्री ठहराव केंद्र पर आधा दर्जन से अधिक लोगों का कब्जा है। साथ ही शौचालय का भी वे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। दबंगों के कब्जे से यात्री ठहराव केंद्र को सार्वजनिक लोगों के इस्तेमाल के लिए कब्जा मुक्त कराया जाना है। इस बाबत अंचल अधिकारी मोहम्मद रिजवान आलम को एक आवेदन देकर...