संभल, जून 7 -- रेलवे फाटक 35 बी के पास नगरपालिका की जमीन पर कब्रस्तिान द्वारा किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ कर दिया गया। अब इस पर सीमेंट की टाइल ईट बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए निर्माण सामग्री पहुंची शुरू हो गई है। कब्रिस्तान पर बुधवार रात नौ बजे शुरू हुआ अतिक्रमण अभियान गुरुवार सुबह तक चलता रहा था। पुलिस प्रशासन ने नगरपालिका की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के बाद ही दम लिया। इसीलिए रात भर काम चलने के बाद गुरुवार की सुबह पूरी तरह से नगरपालिका की जमीन कब्जा मुक्त करा ली गई। इसके लिए रात भर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा, सीओ अनुज चौधरी, प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी पुलिस बल के साथ डटे रहे थे। अब सड़क के दोनों ओर सीमेंट की टाइल ईट बिछवाकर चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार से कार्य शुरू हो गया। टाइल बिछाने के ल...