गुड़गांव, दिसम्बर 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कब्जा प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर सेक्टर-37 स्थित आरएमजी रेजिडेंसी सोसाइटी के निवासियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि बिल्डर बुधवार तक नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में कब्जा प्रमाण पत्र के लिए करीब पौने दो करोड़ रुपये फीस जमा नहीं करवाता है तो 11 दिसंबर को प्रदर्शन किया जाएगा। किफायती आवास योजना के तहत विकसित इस सोसाइटी में 724 फ्लैट हैं। साल 2021 में फ्लैट का कब्जा तो बिल्डर ने दे दिया, लेकिन अब तक इस सोसाइटी का कब्जा प्रमाण पत्र नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से नहीं लिया है। ऐसे में फ्लैट खरीदारों को मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। उनके फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। खासी परेशानी उन परिवारों को हो रही है, जो फ्लैट बेचना चाहते हैं। स्थानीय निवासी अमोद ने बताया...