महाराजगंज, नवम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा ब्लाक परिसर में विवादित भूमि पर डिग्रीधारकों को कब्जा दिलाने का मामला लगातार गरमाया हुआ है। गुरुवार को दूसरी बार कोर्ट अमीन मौके पर जेसीबी लेकर डिग्रीधारक को कब्जा दिलाने पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही ब्लाक परिसर के प्रवेश गेट पर ताला बंद कर दिया था। लोग पैदल ही परिसर में आ-जा रहे थे। इस दौरान ब्लाक प्रमुख व बीडीओ के साथ कोर्ट अमीन की बातचीत हुई। कोर्ट से आए लोगों ने कार्यवाही शुरू करनी चाही, लेकिन जेसीबी लगाकर कब्जा हटाने की मंशा दूसरी बार भी पूरी नहीं हो सकी। मौके पर मौजूद ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, खंड विकास अधिकारी व डिग्रीधारक के बीच कुछ देर वार्ता हुई। बताया जा रहा है कि इसमें तय किया गया कि मौके पर खड़ी बिल्डिंग को छोड़ कर सीमांकन करते हुए खाली जमीन पर कब्जा कर लिया जाय। लेक...