लखीमपुरखीरी, मार्च 21 -- बरसोला कलां गांव में अदालत के आदेश पर दूसरे की जमीन पर बसे 49 परिवारों को बेदखल करने पहुंची टीम को एक बार फिर कब्जेदारों के कड़ा विरोध का सामना करना पड़ा। बच्चे तक हाथों में तख्तियां लेकर रास्ते में बैठे रहे। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने उनको अदालत के आदेश की जानकारी देते हुए कई बार समझाया। हालांकि भारी तादाद में पुलिस और पीएसी की वजह ने अदालत के अमीन ने किसी तरह विवादित भूमि की सीमांकन की कार्रवाई शुरू की। बरसोला कलां गांव में अब्दुल करीम की जमीन पर 49 परिवार लंबे अरसे से बसे हैं। तमाम लोगों के तो सरकारी आवास इसी पर बने हैं। इनको बेदखल करने के लिए अब्दुल करीम ने दीवानी मुकदमा दायर किया था जिसमें करीब 35 साल पहले अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने का आदेश किया जा चुका है। अदालत से कई बार जमीन से अवैध कब्जेदारों को हटाकर...