फिरोजाबाद, नवम्बर 9 -- लाइनपार थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम न्यायालय के आदेश पर कब्जा दिलाने गई पुलिस टीम पर छत से जमकर पथराव कर दिया। इसको देखते हुए पुलिस को बिना कब्जा दिलाए ही वापस भागना पड़ा। रविवार को घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें एक महिला गाली गलौज करते हुए पथराव करते हुए दिखाई दे रही है। शनिवार शाम पुलिस रामनगर में एक मकान पर कब्जा दिलाने के लिए गई थी। दो लोग मकान के गेट पर लगे ताले को खोलने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान बगल के मकान में रहने वाले धनपाल और उसकी पत्नी सोमवती ने छत से ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। यह देखकर दोनों लोग भागने लगे। पथराव होता देख कर आवागमन भी बंद हो गया। महिला पथराव करते हुए अपनी छत से मकान के ऊपर पड़े टिनशेड पर आ गई और गाली गलौज करने लगी। पुलिस ने उसे बहुत समझाने का प्रयास किय...