गिरडीह, अगस्त 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सरकार द्वारा दी गई बंदोबस्ती जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग को लेकर शुक्रवार से अनिश्चिकालीन धरना समाहरणालय गेट के समक्ष शुरु किया गया है। यह धरना सदर प्रखंड अंतर्गत सिंदवरिया पंचायत के बाघमारा गांव के महिलाओं-पुरुषों ने शुरु किया है। धरना पर बैठे सभी लोग दलित समाज से आते हैं। महिलाओं ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई बंदोबस्ती जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है। इसको लेकर लिखित शिकायत प्रखंड व जिला के पदाधिकारियों को की गई, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंतत: बाध्य होकर हमलोगों को धरना पर बैठना पड़ा। कहा कि सरकार द्वारा दी गई बंदोबस्ती जमीन पर जब तक उनलोगों को कब्जा नहीं दिलाया जाएगा, वे लोग धरना पर बैठे रहेंगे। धरना में भुनेश्वर तुरी, सोना तुरी, चमेली देवी, पंकज तुरी सहित कई लोग थे।

हिंदी हिन्...