बदायूं, जनवरी 21 -- फैजगंज बेहटा, संवाददाता। 2005 में आवंटित आबादी के प्लॉट पर कब्जा दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को एंटी करप्शन बरेली की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। कार्रवाई के बाद आरोपी के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। एसडीएम ने लेखापाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मामला बिसौली तहसील व फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के जखौरा जौहरपुर गांव का है। गांव के रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप को वर्ष 2005 में आबादी का प्लॉट आवंटित हुआ था। आरोप है कि प्लॉट पर कब्जा दिलाने के नाम पर बिसौली तहसील में तैनात इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी के रहने वाले लेखपाल सतीश चंद्र शर्मा पुत्र स्व. कोकाराम शर्मा ने ओमप्रकाश से पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। रिश्वत न देने पर लेखपाल...