महोबा, जून 21 -- खरेला, संवाददाता। चालीस साल पुराने कब्जा को ढहाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। पीड़ित पक्ष ने नगर पंचायत पर मनमानी करने के आरोप लगाते हुए जिले के प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र देकर जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई। आरोप है कि कब्जा ढहाने गए अधिकारियों ने महिलाओं के ऊपर जेसीबी चढ़ाने की धमकी दी। कस्बा में चालीस साल पुराने कब्जा को गुरुवार को अधिकारियों की मौजूदगी में ढहाया गया। पीड़ित रामेश्वर सिंह ने प्रभारी मंत्री राकेश कुमार राठौर उर्फ गुरु को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नगर पंचायत द्वारा जिस स्थान पर कब्जा ढहाया गया है उसी के पास चेयरमैन का कब्जा है। नगर पंचायत में दर्ज होने और विद्युत कनेक्शन होने के बाद भी उसके पक्के मकान को गिरा दिया गया। आरोप है कि महिलाओं ने विरोध किया तो अधिकारियों ने जेसीबी चढ़ाने की धमकी भी दे डाली।...