रांची, दिसम्बर 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। चुटिया हनुमान नगर स्थित फ्लैट खाली कराने गए युवकों पर कब्जेधारियों ने हमला कर दिया। धारधार हथियार से मारकर उनका सिर फोड़ दिया। घटना 15 दिसंबर की है। इस संबंध में अवधेश सिंह ने सत्यार्थी चंद्र समेत अन्य के खिलाफ चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। अवधेश सिंह ने पुलिस को बताया कि हनुमान नगर में उनका एक फ्लैट खाली पड़ा था, जिसे देखने के लिए वह 15 दिसंबर को फ्लैट में गए। देखा कि एक दंपति ने उस फ्लैट पर अपना कब्जा कर रखा है। खाली करने की बात कहने पर रातभर का समय मांगा। अगले दिन 16 दिसंबर को जब वे गए तो दंपति के अलावा अन्य आरोपी भी मौजूद थे। हो-हंगामा हुआ, इसी बीच आरोपी सत्यार्थी ने उन पर और उनके भतीजे को धारदार हथियार से मारकर सिर फोड़ दिया। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ज...