गोरखपुर, नवम्बर 19 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद सरपतहा गांव में पत्थर नसब से जुड़ी विवादित भूमि को जबरन जोतकर कब्जा करने से मना करने पर आरोपितों ने एक महिला समेत चार लोगों पर हमला कर दिया। पीड़ित मुन्नीलाल के अनुसार उन्होंने गाटा संख्या 96 पर दावा किया है और पैमाइश भी हो चुकी है। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश की। विरोध करने पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर कौशिल्या का हाथ तोड़ दिया तथा दिनेश, महेश और दीपचंद को गंभीर चोटें पहुंचाईं। पुलिस ने आठ नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...