हमीरपुर, नवम्बर 15 -- हमीरपुर, संवाददाता। नगर पालिका ने शनिवार को शहर के अमन शहीद इलाके में अवैध रूप से मवेशियों को बांधने के लिए किए गए कब्जे में पक्का निर्माण कराने पर कार्रवाई करते हुए सभी तरह का अतिक्रमण हटवा दिया। इससे मोहल्ले के बाशिंदों ने राहत की सांस ली है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान एक गरीब परिवार का टट्टर आदि उखाड़े जाने का विरोध हो गया। जिसके बाद पालिका ने उक्त परिवार को कांशीराम कॉलोनी में आवास दिलाने का आश्वासन देते हुए कुछ दिन की मोहलत दे दी है। अमन शहीद में पावर हाउस की बाउंड्रीवॉल से सटाकर कुछ लोगों ने कब्जे कर रखे हैं। यहीं पर एक महिला ने मवेशियों को बांधने के लिए टट्टर डालकर जगह घेरी और फिर आज उसी जगह पर दरवाजा लगाकर चुनाई शुरू करा दी। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए नगर पालिका और फिर एसडीएम सदर से शिकायत की। ...