नोएडा, सितम्बर 30 -- रबूपुरा, संवाददाता। भाईपुर गांव में रास्ते पर जबरन कब्जा करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर चार पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों के खिलाफ रबूपुरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि मामला कोर्ट में लंबित था। इसके बावजूद पुलिस वालों ने रास्ते पर एक पक्ष का जबरन कब्जा करा दिया। भाईपुर गांव ब्रह्मनान निवासी वृद्धा उर्मिला देवी ने सीजेएम कोर्ट सूरजपुर में प्रार्थनापत्र दिया कि गांव में रास्ते को लेकर उसके परिवार का पड़ोसी से विवाद चला आ रहा है। यह मामला सिविल जज (जूनियर डिविजन) जेवर की कोर्ट में विचाराधीन है। दूसरे पक्ष के मोहन शर्मा तीन जून को अपने परिजनों के साथ विवादित जगह पर गेट लगाने लगे। इसका विरोध करने पर उन लोगों ने उर्मिला देवी और उसके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि पीड़िता जब अपनी रिपोर...