पीलीभीत, जून 28 -- एक व्यक्ति ने पास के ही दूसरे खेत में कब्जा करने की नियत से रातों रात धान की रोपाई कर दी। जानकारी होने पर जब खेत स्वामी ने विरोध किया तो वह धमकी देने लगा। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों से दस्ताबेज मांगे तो अवैध कब्जा करने वाला नहीं दिखा सका। ग्राम पंचायत धरमंगदपुर निवासी इरशाद अख्तर खां ने बताया कि उन्होंने मोहल्ला किरन विहार कॉलोनी निवासी गोपाल मिश्रा की कृषि भूमि खरीदी थी। जिसका बैनामा व दाखिल खारिज भी हो गया है। आरोप है कि पड़ोसी काश्तकार ने उनकी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से शुक्रवार की रात में चोरी छिपे धान की रोपाई करवा दी। जानकारी लगी तो होश उड़ गए और इसका विरोध करने पर उक्त लोग धमकी देने लगे। मामले में पुलिस व तहसील प्रशासन से शिकायत करते हुए दस्तावेज दिखाए। ग्रामीण ने बताया कि अवैध ...