कौशाम्बी, जुलाई 26 -- पइंसा, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू ब्लॉक के मोंगरी कड़ा के मजरा केशवापुर में अतिक्रमण का शिकार रहे तालाब को कब्जा मुक्त कराते हुए शनिवार को ब्लॉक प्रतिनिधि सिराथू ने भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद तालाब की खुदाई कराई जाएगी। इससे गांव के जलस्तर में सुधार होगा। मोगरी कड़ा के मजरा केशवापुर में रहूनी तालाब पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। इसके चलते तालाब की खुदाई सालों से नहीं हो सकी थी। ग्रामीणों की शिकायत पर हाल ही तालाब को तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया है। शनिवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिराथू लवकुश मौर्य ने तालाब पर पहुंचकर भूमि पूजन किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि बारिश खत्म होने के बाद तालाब की खुदाई कराई जाएगी। इस मौके पर गांव के अशोक सिंह यादव, जितेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, ग्राम प...