बांदा, अगस्त 31 -- बांदा। संवादददाता नरैनी कस्बे में कोतवाली के सामने ब्लॉक कार्यालय की जमीन पर कुछ दुकानदार कई सालों से दुकान खोलकर व्यापार कर रहे थे। डीएम के निर्देश पर तीन दिन पहले राजस्व, पुलिस व ब्लाक अधिकारियों की मौजूदगी में तीन दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया था। दुकानदारों ने पुनः कब्जा कर लिया। संयुक्त टीम ने पुनः कब्जा हटवाया। बीडीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ब्लाक के पुराने अभिलेखों को संरक्षित करने के लिए इस जगह पर अभिलेखागार भवन का निर्माण होना है। इस दौरान नायब तहसीलदार डॉ आशीष शुक्ला, सदर लेखपाल लालमन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...