मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- दबंग भूमाफिया कालोनाइजर द्वारा पुरकाजी पुराने हाईवे के आस पास स्थित नाला को बंद कर कब्जा करने पर उत्तराखंड व पुरकाजी के ग्रामों के किसानों की खेतों में खड़ी फसल खराब होने को लेकर आसपास के ग्रामों के लोगों ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर नाला कब्जामुक्त कराए जाने को लेकर एक ज्ञापन अधिनस्थ अधिकारी को सौंपा। गुरुवार को डीएम कार्यालय पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सल्हेडी, खेडा जट जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड व सलेमपुर, पुरकाजी, भोजाहेडी जनपद के किसान हैं। उन्होंने बताया कि एक नाला ग्राम उल्हेड़ी उत्तराखण्ड से होते हुए पुरकाजी भूराहेडी बाईपास, सलेमपुर, भोजाहेडी से होते हुए आगे जाता है। यह नाला सिचाई विभाग का है। दो दबंग भूमाफिया कालोनाइजर द्वारा पुरकाजी पुराने हाईवे के आस पास उक्त नाला बन्द कर अवैध कब्जा कर लिया गया है...