लखीसराय, जनवरी 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर कबैया थाना पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में कबैया थाना पुलिस पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने पुलिस गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बैंकों का निरीक्षण किया और बैंक उपभोक्ताओं को साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी साझा की।निरीक्षण के दौरान पुलिस ने बैंक में मौजूद ग्राहकों को बताया कि किसी भी अनजान फोन कॉल, मैसेज या लिंक पर भरोसा न करें और कभी भी ओटीपी, एटीएम पिन अथवा बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। पुलिस ने लोगों को डिजिटल लेन देन के दौरान सतर्क रहने की अपील की।इसके अलावा पुलिस पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि सभी कैमरे सुचारू रूप से कार्यरत हैं। ...