कटिहार, अगस्त 7 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड के कालसर पंचायत स्थित कबैया गांव में बुधवार की दोपहर बूढ़ी माता की पूजा अर्चना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि बिनोद मंडल व समाजसेवी राजु मंडल, सुबोध सिंह, नरेश मंडल, नितिश मंडल, रामानंद दास, बद्री मंडल आदि ने बताया कि बूढ़ी माता मां भगवती की पूजा अर्चना को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में सौभाग्यवती महिलाओं ने हिस्सा लिया है। बताया यह कलश शोभायात्रा कबैया गांव महाराज स्थान से निकलकर बियारपुर घाट में जल भरकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः कबैया महराज स्थान पहुंच समाप्त हुई। साथ ही कबैया महराज स्थान से सभी श्रद्धालुओं ने कबैया भासना धार में कलश का विसर्जन किया। शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर मां भगवती के जयकारा के साथ चल...