बदायूं, सितम्बर 7 -- शहर के मोहल्ला कबूलपुरा छोटी कर्बला में रहने वाले लोगों ने नगरपालिका चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा कि मोहल्ले में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है। जिससे मोहल्लें में अंधेरा पसरा रहता है। मोहल्ले की सड़के टूटी पड़ी है। जिससे लोगों का आवागमन में भारी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। लोगों ने सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करने के साथ स्ट्रीट लाइटें व टूटी सड़कें ठीक कराने की मांग की। शिकायत करने वालों में सद्दाम,मोअज्जिम समेत अल्वी व अंसारी समाज के लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...