बदायूं, दिसम्बर 2 -- बदायूं। वाटर वर्क्स परिसर में फटी पाइप लाइन ठीक हो गई हैं और पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। मगर इसके बाद भी चित्रांशनगर के लोग दावा करते रहे कि देररात तक पानी की सप्लाई नहीं आई है। छह दिन से आधे शहर में चल रहा पानी की मुद्दा लगभग खत्म होने की कगार पर है। वहीं तब तक पानी का मुद्दा दूसरी ओर कबूलपुरा मोहल्ला में पहुंच गया है। यहां एक सप्ताह से पानी का संकट है और टंकी नहीं जा रही है। इसके चलते काफी परेशानी है और हाहाकार मचा हुआ है। सोमवार को नगर पालिका के दावा के अनुसार शहर के आधे इलाके में पानी की सप्लाई छह दिन बाद शुरू हो गई है। वाटर वर्क्स का ओवरहैंड टूटने के बाद परिसर की पाइप लाइन 26 नवंबर को फट गई थी। जिसके बाद से पानी की सप्लाई बंद हो गई। लगातार हो रही शिकायत और प्रदर्शन व हाहाकार के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया...