मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में कबूतर बाजी के दौरान पत्थर बाजी हुई,जिसमे पत्थर लगने से एक युवक का दात भी टूट गया। घायल पीडित पत्थरबाजों की तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसको ही हडका दिया। नामजद तहरीर देने के बाद पुलिस ने आरोपी तो पकड लिए लेकिन बिना कार्रवाई के ही छोड दिया गया। पीडित ने पुलिस कार्रवाई से नाराजगी जताते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देने की बात कही है। पिछले दिनों से कस्बे में विवाद हो रहे है पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने के प्रयास में लगी है। शनिवार को शराफत कालोनी में कबूतर बाजी के दौरान दूसरे पक्ष ने पत्थर बाजी कर दी। जिसमे एक युवक का दात टूटने से घायल हो गया। घायल युवक वसीम ने बताया कि अपने घर में किसी काम में लगा हुआ था इसी दौरान गली मे रहने वाले कुछ युवकों ने छत...