बिजनौर, मई 1 -- स्योहारा। आजकल के मासूम बच्चे पतंगबाजी और कबूतरबाजी के चक्कर में अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। सहसपुर में गुरुवार को एक बच्चा कबूतर पकड़ने के चक्कर में रेलवे के एचटी लाइन के पोल पर चढ़ गया। जहां करंट लगने से वह नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गया, परिजनों ने उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। भारतीय स्टेट बैंक के पास ररसूलपुर सहसपुर देहात निवासी मुन्ना(11) पुत्र इरशाद रेलवे स्टेशन मेवा नवादा रेलवे लाइन के पोल पर चढ़कर कबूतर पकड़ने का प्रयास कर रहा था। हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर वह नीचे गिर गया और झुलसने के साथ ही घायल हो गया। आनन-फानन में कुछ लोग बच्चे को उठाकर उसके घर ले गए। परिजन बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए सीधे मुरादाबाद ले गए और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। खबर लिखे जाने तक बच्चे की हालत नाजुक बत...