बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता कबूतर पकड़ते समय किसान का पैर फिसल गया और वह गहरे कुएं में जा गिरा। उसकी वहीं मौत हो गई। बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने कुएं अंदर शव उतराता देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कांटा डालकर कुएं से शव बाहर निकवाया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिसंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर माफी गांव निवासी 55 वर्षीय मैयादीन पुत्र देशा वर्मा बटाई की खेती लेकर किसानी करता था। बुधवार की सुबह घर से डेढ़ किलोमीटर दूर अमिलिया गांव में जाल डालकर कबूतर पकड़ रहा था। तभी अचानक उसके शरीर का सुंतलन बिगड़ गया और उसका पैर फिसल जाने कुएं में गिर गया। डूबकर उसकी मौत हो गई। वहां से गुजरने वाले ग्रामीणों ने शव को पानी में उतराते देखा तो कांटा डालकर शव को बाहर निकाला। मैयादीन के पास टॉर्च भी थी। मृतक के चच...