काशीपुर, जुलाई 26 -- काशीपुर, संवाददाता। यूपी के ठाकुरद्वारा निवासी एक व्यक्ति ने सऊदी अरब भेजकर रोजगार दिलाने के नाम पर काशीपुर 10 युवकों को 50-50 हजार रुपये ठग लिया। सभी का पासपोर्ट भी हड़प लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जसपुर खुर्द पाकीजा कॉलोनी निवासी अयूब अली पुत्र मोहम्मद हनीफ ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उनकी जान-पहचान ग्राम गोपीवाला थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी शमशाद पुत्र जमील अहमद से थी। दो माह पूर्व शमशाद ने विदेश भेजने का झांसा देकर उससे व मोहम्मद आकिब, मोहम्मद इस्लाम, यामीन, अजीम, मोहम्मद वसीम निवासी जसपुर खुर्द, फहीम अहमद, जाहिद हुसैन, समीर निवासी रजपुरा रानी चापट, सरफराज निवासी गुलड़िया से 50-50 हजार रुपये नकद तथा पासपोर्ट ले लिए। शिकायतकर्ता अयूब अली ने बताया कि 9 मार्च ...