बागपत, मई 13 -- ललियाना गांव में कबूतर उड़ाकर उस पर सट्टा लगा रहे आठ लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गांव ललियाना में कबूतरबाजी के शौकीनों ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों ने अपने-अपने कबूतरों को उड़ाया और शर्त रखी गई कि जिसका कबूतर सबसे देर में जमीन पर उतरेगा, वही विजेता माना जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रति कबूतर दो हजार रुपये की शर्त लगाई गई थी। बेजुबान पक्षियों का इस प्रकार शोषण कर जुए का आयोजन किए जाने की सूचना जब पुलिस को मिली, तो वह मौके पर पहुंची और वहां से आठ युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शाहरुख, साहिल और राजेन्द्र सभी निवासी ललियाना, वसीम, फरियाद, इस्लाम, जाकिर, समीर सभी निवासी रटौल...