गोरखपुर, फरवरी 14 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से करीब ढाई लाख की जालसाजी करने के मामले में कैंट पुलिस ने विशाल गुप्ता और शैलेश सिंह पर केस दर्ज किया है। विशाल ने सिंघड़िया चौराहे पर स्थित आरएन न्यू ट्रेनिंग एंड टेस्ट सेंटर के बारे में बताया था जबकि इस ऑफिस पर मिले शैलेश ने पैसा लेकर विदेश भेजा। वहां कोई काम नहीं मिला, उल्टे पैसा लगाकर वापस बुलाना पड़ा। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रामगढ़ताल क्षेत्र के विवेकपुरम भरवलिया निवासी राजू निषाद ने कैंट पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बड़हलगंज के रहने वाले उसके दोस्त दीनेश्वर निषाद को विदेश कमाने जाना था। यह बात उन्होंने मुझे बताई। इस बीच मेरी मुलाकात कुशीनगर जिले के अहिरौली क्षेत्र के होलिया गांव निवासी विशाल गुप्ता से हुई। उसने बताया कि सिं...