दरभंगा, जून 21 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। एक सप्ताह में दरभंगा में आठ अज्ञात शव मिले, जिनकी पहचान नहीं हो सकी। इनमें से सात की विधिवत अंत्येष्टि कबीर सेवा संस्थान ने की। एक अज्ञात शव जो बहादुरपुर का था, विधिवत कागजात व प्रक्रिया नहीं होने के कारण उसकी अंत्येष्टि संस्थान ने नहीं की। इस संदर्भ में संस्थान के सदस्यों ने पिछले दिनों एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारड्डी से मिलकर कहा है कि जिस दिन अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाता है, उसी दिन कबीर सेवा संस्थान को इसकी सूचना दी जाए, ताकि संस्थान अपने स्तर से भी शव की पहचान का प्रयास करे और नहीं मिलने की स्थिति में उसकी विधिवत अंत्येष्टि के लिए निर्धारित समय पर सामग्री सहित संस्थान के सदस्य तैयार रहें। संस्थान के संरक्षक नवीन सिन्हा ने कहा कि इन सभी अज्ञात शवों की अंत्येष्टि कबीर सेवा संस्थान आ...