अररिया, दिसम्बर 23 -- भरगामा। निज संवाददाता प्रखंड के कबीर नगर गोलहा गांव स्थित सदगुरु कबीर आश्रम प्रागंण में आयोजित दो दिवसीय कबीर सत्संग सद्ज्ञान यज्ञ का समापन हो गया। इस दौरान दो दिनों तक चले इस सत्संग में श्रद्धालु भक्ति की सागर में डुबकी लगाते नजर आये। वहीं दूसरे दिन इस आयोजन में भाग लेने के लिए नेताओं के भी आने का सिलसिला लग रहा है। अररिया जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम पप्पू, जदयू नेता सत्यनारायण यादव, फ्रेंड्स ऑफ आनंद मोहन के प्रदेश अध्यक्ष अजय भारती अकेला सहित अन्य नेताओं ने पहुंचकर संतवाणी को सुना। इस आध्यात्मिक आयोजन के अंतिम सत्र में जीवन ज्योति केन्द्र पूर्णिया से आए आचार्य जयस्वरूप साहेब जी ने अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को आत्मज्ञान और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने संत कबीर दास जी के जीवन और उनकी शिक्षाओं पर...