मधुबनी, जनवरी 14 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी के मलहद तालाब के निकट दानी लाल साहु के आवासीय परिसर में वार्ड पार्षद राम बरण राम की अध्यक्षता एवं देव नारायण साहु के संचालन में सतसंग व भंडारा का अयोजन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर कबीर साहेब के कृतीत्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरूआत कबीर के बीज के काव्य पाठ से की गई। ब्रहमोत्तरा साहेब डॉ. सत्य प्रकाश ने कहा कि कबीर साहेब संत सम्राठ ही नही बल्कि हिंदी साहित्य के महान समाजवादी, मानवतावादी, सामाजिक परिवर्तनकारी जन कवि थे। उन्होने असमता और मनु संस्कृति के खिलाफ अपनी आवजा को बुलंद किया था। कहा कि कबीर के बताये रास्ते पर चलकर मानव कल्याण किया जा सकता है। इस मौके पर सोनधारी दास, रामादास, बौकू साहेब, रम्भू दास, मकसूदन दास, सुटू दास, संजय दास, बिल्टू दास, देवेंद्र द...