मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- कुढ़नी। प्रखंड कार्यालय तुर्की में कबीर मठ के पूर्व महंत स्व. गिरजा नंदन भगत की 23वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं, आंबेडकर सभा भवन में श्रद्धांजलि सभा की गई। इसकी अध्यक्षता सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष महेश राय और संचालन मुखिया संघ अध्यक्ष अशोक राय ने किया। मौके पर मनोज राय, विनोद राय, गजाधर प्रसाद राणा, रामप्रवेश राय, हरिशंकर भारती, सुनील यादव, नवल किशोर सिंह यादव, राम नंदन राय, श्रीकांत यादव, बबलू कुशवाहा, अनिश कुमार सिंह, सुनील कुमार मंगलम, संजय पासवान, अबोध साह, शिवजी राय, राम पुकार राय, कामेश्वर राय, दीपलाल राय, जवाहर राय, होरिल राय, वंशलाल राय, राजीव कुमार राय, चंदेश्चर राय, राज कुमार राय, अलबेला राय आदि थे। वहीं, कबीर मठ समी...